तस्करों की कार दुर्घटनाग्रस्त, 55 किलो डोडा-चूरा जब्त, 2 तस्करों को अस्पताल भिजवाया

तस्करों की कार दुर्घटनाग्रस्त, 55 किलो डोडा-चूरा जब्त, 2 तस्करों को अस्पताल भिजवाया
X

भीलवाड़ा बीएचएन। जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के आदेश से तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत गुलाबपुरा पुलिस ने एक कार से 55 किलो डोडा-चूरा बरामद कर लिया। वहीं कार में घायलावस्था में मिले दो तस्करों को उपचार के लिए गुलाबपुरा अस्पताल भिजवा दिया गया। पुलिस का कहना है कि तस्करी के दौरान तस्करों की यह कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई और दोनों तस्कर उसमें फंस गये थे।

गुलाबपुरा थाना प्रभारी पूरणमल मीणा ने बताया कि शनिवार को थाने पर टेलीफोन से सूचना मिली कि नेशनल हाईवे 48 पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है । इस कार में 2 व्यक्ति फंसे हुये हैं। सूचना पर थाना प्रभारी मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और कार में फंसे दोनों लोगों को बाहर निकाल कर गुलाबपुरा अस्पताल भिजवा दिया। पुलिस को इस दुर्घटनाग्रस्त क्रेटा कार से तीन कट्टे मिले, जिनमें डोडा-चूरा था। डोडा-चूरा का वजन करवाने पर 55 किलो ग्राम पाया गया। पुलिस ने बताया कि कार के आगे नम्बर प्लेट पर रजिस्ट्रेशन नम्बर आरजे 31-सीई-3233 लिखे हुये मिले और नम्बर प्लेट पर प्लास्टिक की फ्र्रेम लगी हुई थी । फ्रेम को खोलने पर नंबर प्लेट के दूसरी और रजिस्ट्रेशन नम्बर आरजे 07-सीई-7299 लिखे हुये मिले। साथ ही सर्विस रोड व मुख्य हाईवे के बीच नाले पर एक ट्रेलर दुर्घटनाग्रस्त हालत में खड़ा हुआ मिला। थाना प्रभारी का कहना है कि कार में मिले दोनों लोगों ने खूद को पीपल गट्टे के पास, भगवानपुरा बस्ती इंडस्ट्रियल एरिया रानी बाजार बीकानेर निवासी मनीष 23 पुत्र जगदीश विश्नोई व रासीसर, थाना नोखा बीकानेर निवासी दिनेश 22 पुत्र मुन्नीराम विश्नोई बताया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी के साथ एएसआई नेतराम, कांस्टेबल संजय सिंह, रामनिवास, राकेश, हवा सिंह, सुभाषचंद्र शामिल थे।

Tags

Next Story