मौत का सत्संग: अब तक 122 की जा चुकी है जान,भगदड़ को लेकर सेवादार पर FIR, भोले बाबा का नाम नहीं; सीएम योगी आज आएंगे हाथरस

अब तक 122  की जा चुकी है जान,भगदड़ को लेकर सेवादार पर FIR, भोले बाबा का नाम नहीं; सीएम योगी आज आएंगे हाथरस
X

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में मंगलवार को मची भगदड़ में अब तक 121 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है। सूत्रों ने 134 लोगो की मौतहोना बताया है ।आपदा आयुक्त ने 121 मौतों की पुष्टि करते हुए बताया कि 28 लोग अभी गंभीर रूप से जख्मी हैं। यह भीषण हादसा सिकंदराराऊ कस्बे में भोले बाबा उर्फ नारायण सरकार हरि के सत्संग में हुआ। हादसे की जांच को लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार एक्शन में है। यूपी पुलिस ने मुख्य सेवादार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। हालांकि, इसमें बाबा का नाम नहीं है। उधर, भोले बाबा के मैनपुरी में छिपे होने की जानकारी सामने आ रही है।

हालांकि प्रशासन ने अभी तक 116 लोगों के नाम सार्वजनिक किए हैं। सैकड़ों भक्त भीषण गर्मी से बेहोश हो गए। बुधवार सुबह ही मौके पर फरेंसिंक टीम जांच के लिए पहुंच गई है। आज सीएम योगी आदित्‍यनाथ सुबह 11 बजे हाथरस घायलों से मिलने आएंगे। योगी, मोदी, शाह समेत देश भर के नेताओं ने हादसे पर दुख जताया है। पीएम मोदी और सीएम योगी ने मृतक के परिवार को 2-2 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है। घायलों को 50-50 हजार की मदद राशि दी जाएगी।



सीएम योगी के हाथरस आयेगे, अस्पताल में भारी पुलिसफोर्स तैनात

हाथरस। भगदड़ से मौतों के बाद घायलों का हाल−चाल जानने के लिए सीएम योगी आज हाथरस आएंगे। उनका कार्यक्रम जारी हो चुका है। सीएम योगी का राजकीय विमान पहले आगरा में उतरेगा। उसके बाद वे हेलीकॉप्टर से हाथरस पहुंचेंगे। हाथरस जिला अस्पताल में पुलिसबल की तैनाती है और बेरिकेडिंग लगा दिए गए हैं।

एफआईआर दर्ज, इनके खिलाफ केस

हाथरस। यूपी के हाथरस जिले में भगदड़ की घटना पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), 2023 की धारा 105, 110, 126(2), 223 और 238 के तहत मुख्य सेवादार कहे जाने वाले देवप्रकाश मधुकर और उस धार्मिक कार्यक्रम के अन्य आयोजकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

जांच कमेटी गठित

हाथरस। सत्संग में 116 मौतों के बाद डीजी जोन आगरा की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है। बीजेपी विधायक और यूपी सरकार के मंत्री असीम अरुण ने ये जानकारी दी।


एनडीआरएफ की टीम सिकंदराराऊ पहुंची

संवाद सूत्र, जागरण. हाथरस। सिकंदराराऊ में भोले बाबा सत्संग में भगदड़ के दौरान श्रद्धालुओं की मृत्यु के बाद केंद्र सरकार द्वारा गाजियाबाद से एनडीआरएफ की टीम को भेजा गया। मौके पर पहुंचकर एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू आपरेशन जारी किया। इसके बाद एनडीआरएफ की टीम जिला अस्पताल पहुंच गई है। एनडीआरएफ के अधिकारी जिले के अधिकारियों से बातचीत व अन्य घटना के बारे में छानबीन कर रहे हैं। एनडीआरएफ के 48 लोग सिकंदराराऊ में मौजूद हैं।

2 Jul 202410:10:29 PM

ट्रॉमा सेंटर सिकंदराऊ पर लाशों का ढेर

Hathras Stampede: हाथरस के ट्रॉमा सेंटर सिकंदराऊ पर लाशों का ढेर लगा है। सिर्फ एक डॉक्टर मौजूद है। सत्संग स्थल से जो यहां आ रहा है, उसे रेफर कर दिया जा रहा है। लोग कह रहे हैं कि 100 से ज्यादा मर चुके हैं।

2 Jul 20249:40:20 PM

हाथरस भगदड़ मामले की जांच को बनी कमेटी

हाथरस। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह के अनुसार, हाथरस में सत्संग कार्यक्रम में 80 हजार लोगों की अनुमति थी लेकिन, भीड़ अधिक शामिल हुई। मुख्यमंत्री की ओर से एडीजी व कमिश्वर के नेतृत्व में जांच कमेटी गठित की है, जो 24 घंटे में रिपोर्ट देगी। मामले में आयोजकों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करने के आदेश दिए गए हैं। बाबा पर भी कार्रवाई होगी। शवों के पोस्टमार्टम के बाद उन्हें घर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। घायलों का भी समुचित इलाज कराया जाएगा। मरने वाले 116 लोगों में सात बच्चे हैं।

Tags

Next Story