बेटे ने गेंती से वार कर पिता को उतारा मौत के घाट

जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर जिले में गुरुवार सुबह दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। पीपाड़ सिटी के निकटवर्ती साथीन गांव में एक सीआईएसएफ जवान ने अपने ही पिता की बेरहमी से हत्या कर दी। इस वारदात से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। पुलिस ने आरोपी बेटे को हिरासत में ले लिया है। हालांकि, अभी तक हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। लेकिन आरोपी का कहना है कि देश के गद्दार को मैंने मार‌ दिया। फिलहाल, आरोपी से पूछताछ जारी है।

जानकारी के मुताबिक पीपाड़ सिटी थाना क्षेत्र के साथीन गांव में गुरुवार सुबह किसी बात को लेकर प्रकाश पिचकिया का अपने पिता‌‌ रामपाल से झगड़ा हो गया। बेटा गुस्से पर काबू नहीं कर सका और अपने ही पिता पर गेंती से ताबड़तोड़ वार कर दिए। जिससे रामपाल की मौके पर ही मौत हो गई।

घरवालों की चीख पुकार सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और बीच बचाव का प्रयास किया। गुस्साए प्रकाश पिचकिया ने पड़ोसियों पर भी गेंती से हमला कर दिया। इस हमले में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्‍हें तुरंत पीपाड़ सिटी के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां पर दोनों घायलों का उपचार जारी है।

Tags

Next Story