भीषण सड़क हादसा: बारां में तेज रफ्तार कार पिकअप से टकराई,UP के 4 लोगों की मौत

बारां में तेज रफ्तार कार पिकअप से टकराई,UP  के 4 लोगों की  मौत
X

बारां के गजनपुरा में हाईवे पर बने गड्ढे से बचने की कोशिश में कार बेकाबू हो गई और आगे चल रही पिकअप से टकरा गई। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। कार सवार 4 लोगों की मौत हो गई। कार सवार लखनऊ (यूपी) से कोटा जा रहे थे।

हादसा इतना जबर्दस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे लोगों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को सड़क किनारे करवाया और यातायात सुचारू करवाया। पुलिस ने कार के अगले हिस्से को काट कर चारों को निकला। मगर तब तक नमन, अंशिका और राहुल की मौत हो चुकी थी। जबकि जया की हालत गंभीर होने पर उन्हें कोटा स्थित अस्पताल भेजा गया जहां उन्होंने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि गाड़ी को अमीनाबाद लखनऊ निवासीनमन चतुर्वेदी पुत्र रुक्मिणीवादी अमीनाबाद लखनऊ चला रहा था।सड़क पर गड्ढा हादसे का कारण बना। गड्ढे को बचाने की कोशिश में कार अनियंत्रित हो गई और आगे चल रही पिकअप को टक्कर मार दी। शवों को बारां जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।

Tags

Next Story