आजादनगर में चाकूबाजी, तीन घायल, मोबाइल छीनने को लेकर उपजा विवाद

आजादनगर में चाकूबाजी, तीन घायल, मोबाइल छीनने को लेकर उपजा विवाद
X


भीलवाड़ा। शहर के आजाद नगर इलाके में सोमवार रात दो युवकों ने तीन लोगों पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में तीनों घायल हो गए। इनमें से एक को गंभीर चोट लगी है। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया है कि आरोपित पक्ष के द्वारा पीड़ित पक्ष के एक युवक का मोबाइल छीनने को लेकर यह विवाद हुआ था। प्रताप नगर पुलिस हमलावर युवकों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

प्रताप नगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आजाद नगर में सोमवार को अख्तर नामक युवक का मोबाइल चीकू और सुनील नामक युवकों ने छीन लिया। इसे लेकर अख्तर ने अपने परिजनों को सूचना दी। इसके बाद तनवीर आलम, आरीफ और आवेश ने मोबाइल छीनने को लेकर उलाहना दिया। इस दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। आरोप है कि सुनील और चीकू दमामी ने चाकू से हमला कर दिया। हमले में तनवीर आलम, आरिफ और आवेश घायल हो गए। तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस का कहना है कि आरिफ को गंभीर चोट आई है। उधर चाकू बाजी की सूचना मिलते ही प्रताप नगर और भीमगंज थाना पुलिस के साथ ही आला अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पुलिस अब हमले के फरार आरोपितों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

Next Story