साजिश तो नही,: एक दिन में दो ट्रेनो में आग की अफवाह से भगदड़ , कई यात्री चलती ट्रेन से कूदे, 4 की मौत
एक दिन में दो ट्रेनों में आग की अफवाह, फोटो सोशल मीडिया
देश में आज तो ट्रेनों में आग लगने कीअफवाह फैलने के कारण यात्रियों में बगदाद मछली और कई यात्रीचलती गाड़ी से कूद गए , जिससे चार यात्रियों की मौत हो गई और कई यात्रियों के घायल होने की खबर है। यह जांच का विषय की एक ही दिन में दोट्रेनों में आग की अफवाह कैसे तेली, ये हादसा मात्र ही या कोई साजिश का हिस्सा ,जांच का विषय है।
पहली घटना, झारखंड के लातेहार में रांची-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस में हुई,आग लगने की सूचना पर कई यात्री ट्रेन से कूद गए। इस वजह से कई यात्री एक मालगाड़ी की चपेट में आ गए। इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने के बाद एबुलेंस भी घटना स्थल पर पहुंची।
जानकारी के मुताबिक सासाराम-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस जैसे ही कुमंडीह स्टेशन के पास पहुंची तो ट्रेन में सवार किसी यात्री ने आग लगने की अफवाह फैला दी। इसके बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। कई लोग डर के मारे ट्रेन से उतर भागने लगे। इस दौरान कुछ लोग विपरीत दिशा से आ रही मालगाड़ी की चपेट में आ गए। इस वजह से चार लोगों की मौत हो गई। कई लोगों के घायल होने की सूचना है।
हालांकि, इस घटना में कितने लोग घायल हुए हैं? इसकी स्पष्ट जानकारी अभी तक नहीं मिल सकी है। इधर जैसे ही प्रशासन को इसकी सूचना मिली सभी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य में जुट गए। घायलों को आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया। इस हादसे के बाद स्टेशन में मौजूद यात्रियों में चीख पुकार मच गई। रेलवे अधिकारी इस ट्रेन दुर्घटना के बाद हरकत में आ गए और मौके पर रवाना हो गए। वहीं, रेलवे पुलिस द्वारा स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की गई।
दूसरी घटना आज दिन में हुई,बिजनौर जिले के चन्दक रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब लखनऊ से चलकर चंडीगढ़ जा रही लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन के पहिए में अचानक चिंगारियां निकलने लगीं. इसके बाद धुआं उठने लगा. कुछ ही देर में धुआं कोच में पहुंच गया.इससे यात्रियों में अफरा तफरी मच गई. जैसे ही ट्रेन चन्दक रेलवे स्टेशन को पार कर आगे बढ़ी, तो धुंआ देखकर चन्दक स्टेशन मास्टर अमित कुमार ने रेलवे कंट्रोल रूम और अफसरों को सूचना देकर ट्रेन को रुकवाया. स्टेशन से करीब 1 किलोमीटर दूर ट्रेन रोकी गयी. ट्रेन की स्पीड कम होते ही ट्रेन में सवार यात्री ट्रेन से कूदने लगे. ट्रेन के रुकते ही कई यात्री ट्रेन से नीचे उतर गए और जंगल की तरफ दौड़ने लगे.ट्रेन रुकते ही रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे और पहियों की जांच की. चेकिंग में करीब आधा घंटा लगा. इसके बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया. बताया जा रहा है कि इस रूट से होकर गुजर रही एक ट्रेन को भी इसी स्टेशन पर रोकना पड़ा