उदयपुर से जयपुर जा रही स्पेशल ट्रेन पर अजमेर में पथराव ,जनरल कोच का शीशा टूटा

उदयपुर से जयपुर जा रही स्पेशल ट्रेन पर  अजमेर में पथराव ,जनरल कोच का शीशा टूटा
X


भीलवाड़ा ,उदयपुर से भीलवाड़ा होते हुए जयपुर जा रही स्पेशल ट्रेन संख्या 09722 पर रविवार रात अजमेर के हतुंडी और आदर्श नगर स्टेशन के बीच अज्ञात असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया। घटना में जनरल कोच की एक खिड़की का शीशा टूट गया। गनीमत रही कि किसी यात्री को चोट नहीं लगी।



सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची और पूरे ट्रैक तथा आसपास के इलाके की तलाशी ली। रेलवे प्रशासन ने ट्रेन को अजमेर पहुंचने पर भी दोबारा जांचा। आरपीएफ ने बताया कि पथराव तीसरे जनरल कोच पर किया गया था।सीनियर डीसीएम मिहिर देव के अनुसार आरपीएफ और रेलवे की टीमें सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही हैं और पथराव करने वाले बदमाशों की तलाश जारी है।सूचना के बाद आरपीएफ अधिकारी करीब चार घंटे तक रात 11 बजे तक मौके पर तैनात रहे। जांच में अभी तक कोई संदिग्ध व्यक्ति या सामान नहीं मिला है।

Next Story