प्रयागराज में एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव, कई यात्री घायल; अफरा-तफरी

प्रयागराज में  एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव, कई यात्री घायल;  अफरा-तफरी
X

प्रयागराज। रेल ट्रैक पर साजिश करने वाले अराजकत तत्वों की गिरफ्तारी की कोशिश के बीच सोमवार रात ट्रेन पर पथराव की सनसनीखेज घटना सामने आ गई। नई दिल्ली से बिहार के गया जा रही महाबोधि एक्र्सप्रेस ट्रेन पर अराजकतत्वों ने जमकर पथराव किया।इस दुस्साहसिक वारदात में कई यात्री घायल हो गए ।रात लगभग पौने नौ बजे महाबोधि एक्सप्रेस ट्रेन प्रयागराज जंक्शन से गया के लिए रवाना हुई, यमुना ब्रिज के पहले ही उस पर जमकर पथराव शुरू हो गया।

आरपीएफ के जवानों ने संभाला मोर्चा

लगभग 50 से 60 पत्थर फेंके गए। एस-तीन कोच में खिड़की के अंदर भी कई पत्थर पहुंचे, जिससे कई यात्री घायल हो गए। कोच में चीख-पुकार मच गई। लोको पायलट ने ट्रेन रोक दी। ट्रेन में सवार आरपीएफ के जवानों ने पत्थर फेंकने वालों को ललकारा तो सभी फरार हो गए।सूचना मिलते ही प्रयागराज जंक्शन से आरपीएफ के उप निरीक्षक एसपी सरोज फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक ट्रेन रवाना हो चुकी थी। आरपीएफ की टीम ने सर्च आपरेशन चलाया और तीन संदिग्धों को हिरासत में ले लिया। ट्रेन को मीरजापुर स्टेशन पर रोका गया। यहां बयान दर्ज कराने के साथ ही घायल यात्रियों का इलाज कराया गया।

Next Story