भीलवाड़ा में विहिप-बजरंग दल का सख्त फरमान: नवरात्रि गरबा में अब आधार कार्ड अनिवार्य, गैर-हिंदुओं की एंट्री बैन –

नवरात्रि गरबा में अब आधार कार्ड अनिवार्य, गैर-हिंदुओं की एंट्री बैन –
X

भीलवाड़ा हलचल । शक्ति आराधना के पर्व नवरात्रि को लेकर शहर में गरबा महोत्सव की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इस बार आयोजन समितियों ने परंपरा और मर्यादा को केंद्र में रखते हुए कुछ अहम निर्णय लिए हैं। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की अगुवाई में महेश्वरी भवन, आजाद नगर में हुई बैठक में यह तय किया गया कि गरबा पंडालों में गैर-हिंदू व्यक्तियों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। हर आने वाले व्यक्ति का आधार कार्ड चेक किया जाएगा और तिलक लगाकर ही प्रवेश दिया जाएगा।

बैठक में यह भी स्पष्ट किया गया कि नवरात्रि जैसे पावन पर्व की गरिमा बनाए रखने के लिए अश्लील और फूहड़ गीतों पर पूरी तरह रोक रहेगी। साथ ही, गरबा में भाग लेने वाली महिलाएं और युवतियां भारतीय संस्कृति और मर्यादा के अनुरूप परिधान पहनकर ही हिस्सा लेंगी। आयोजन समिति का मानना है कि नवरात्रि महज एक मनोरंजन का पर्व नहीं, बल्कि यह मां दुर्गा की भक्ति, आत्मसंयम और परंपराओं के संरक्षण का प्रतीक है।




बजरंग दल महानगर संयोजक मुकेश प्रजापत और प्रचार प्रसार प्रमुख विराट सोनी ने बताया कि भीलवाड़ा में हाल के समय में बढ़ती "लव जिहाद" जैसी घटनाओं को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। गरबा पंडालों को केवल धार्मिक आस्था का केंद्र बनाए रखने के लिए कठोर नियम लागू किए जाएंगे।

बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में संकल्प लिया कि गरबा आयोजन स्थल धार्मिकता, संस्कार और सुरक्षा के संगम होंगे। यहां प्रवेश केवल उन्हीं को मिलेगा, जो परंपरा और आस्था का सम्मान करते हों।

महेश्वरी भवन, आजाद नगर में हुई इस बैठक में प्रांत सह संयोजक अखिलेश व्यास, महानगर सह मंत्री सुमित खंडेलवाल, सुशील सुवालका, पवन ठाकुर, निलेश सोनी, अभिषेक पाराशर समेत कई पदाधिकारी और आयोजन समिति के सदस्य मौजूद रहे। सभी ने यह विश्वास दिलाया कि शहर के हर गरबा पंडाल में नियमों का सख्ती से पालन होगा।


Next Story