कांग्रेस में सख्ती: लगातार गैरहाजिर और निष्क्रिय पदाधिकारियों की होगी छुट्टी, रंधावा और डोटासरा ने दी दो टूक चेतावनी

कांग्रेस में सख्ती: लगातार गैरहाजिर और निष्क्रिय पदाधिकारियों की होगी छुट्टी, रंधावा और डोटासरा ने दी दो टूक चेतावनी
X

b

जयपुर | प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मंगलवार को जिलाध्यक्षों और प्रदेश पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक में संगठन में सुस्ती दिखाने वाले नेताओं पर कड़ी नाराजगी जताई गई। प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने साफ कहा कि पार्टी को ऐसे पदाधिकारियों की जरूरत नहीं है जो बैठकें छोड़ते हैं और फील्ड में काम भी नहीं करते।

रंधावा ने बैठक में तीन बार लगातार गैरहाजिर रहने वाले पदाधिकारियों की सूची मांगी और निर्देश दिया कि ऐसे नेताओं को तुरंत पदों से हटाया जाए। उन्होंने कहा कि संगठन तब ही मजबूत होगा जब जिम्मेदार लोग अपनी भूमिका निभाने में ईमानदार रहें।प्रभारी रंधावा की सख्ती के बाद प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी उसी अंदाज में चेतावनी दी। डोटासरा ने एसआईआर अभियान के दौरान कई नेताओं के निष्क्रिय रहने पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि कुछ पदाधिकारी ऐसे हैं जो पद मिलने के बाद भी एक भी बैठक में नहीं आए, ऐसे लोगों को पद पर रखने का कोई अर्थ नहीं है।डोटासरा ने यह भी कहा कि वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत और सचिन पायलट अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर एसआईआर मुद्दों पर सक्रिय रहे, लेकिन बाकी नेता क्यों नहीं गए। यह संगठन के प्रति गंभीरता की कमी दर्शाता है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि काम नहीं करने वाले पदों पर नहीं रहेंगे, यह सभी को समझना होगा।

Next Story