छात्रा की अज्ञात वस्तु के सेवन से मौत

X
By - bhilwara halchal |1 July 2025 3:07 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के ऊंचकिया गांव की एक छात्रा की अज्ञात विषाक्त वस्तु सेवन से मौत हो गई। छात्रा, 29 जुन से जिला अस्पताल में उपचाररत थी।
कारोई थाने के दीवान मुकेशकुमार जोशी ने बताया कि 29 जून को थाने पर सूचना मिली कि ऊंचकिया निवासी स्व. लक्ष्मीनारायण पांडया की 17 साल की बेटी अंजली की विषाक्त वस्तु सेवन से हालत बिगड़ गई, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इसके बाद बीती रात अंजली ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मंगलवार को मृतका के काका लेहरु पुत्र नाथूलाल पांडया ने पुलिस को रिपोर्ट दी, जिसमें अंजली की भूलवश विषाक्त वस्तु का सेवन कर लेने से मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। अंजली पढ़ाई कर रही थी।
Next Story
