अचानक बदले मौसम ने मचाई हलचल, जहाजपुर कोटड़ी जामोली और धुलखेड़ा में ओलावृष्टि से किसान परेशान

अचानक बदले मौसम ने मचाई हलचल, जहाजपुर कोटड़ी जामोली और धुलखेड़ा में ओलावृष्टि से किसान परेशान
X

भीलवाड़ा। जिले के जहाजपुर, कोटड़ी, जामोली और शहर के निकट धुलखेड़ा क्षेत्र में मंगलवार शाम मौसम ने अचानक करवट ले ली। दिनभर बादलों की आवाजाही के बाद शाम होते ही पहले हल्की बारिश शुरू हुई और कुछ ही देर में तेज हवाओं के साथ जोरदार ओलावृष्टि होने लगी। देखते ही देखते सड़कों, खेतों और खुले मैदानों में ओलों की सफेद चादर बिछ गई, जिससे पूरे इलाके में ठंड का असर तेज हो गया।अचानक हुई इस ओलावृष्टि से आमजन में अफरा तफरी मच गई। लोग सुरक्षित स्थानों की तलाश में दौड़ते नजर आए, वहीं खेतों में खड़ी फसलों को देखकर किसानों की चिंता बढ़ गई। कई गांवों में ओले बड़े आकार के बताए जा रहे हैं, जिससे गेहूं, चना और सरसों जैसी रबी की फसलों को नुकसान पहुंचने की आशंका जताई जा रही है। इसके अलावा खुले में खड़े वाहनों और कच्चे मकानों को भी नुकसान होने की चर्चा है। ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशासन से नुकसान का सर्वे कराने की मांग उठने लगी है।मौसम में अचानक आए इस बदलाव से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। भीलवाड़ा शहर में भी शाम के बाद आसमान में बादल छा गए और ठंडी हवाएं चलने लगीं, जिससे लोगों को सर्दी का अहसास हुआ। कई स्थानों पर लोग अलाव जलाकर ठंड से बचते दिखाई दिए।मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि बुधवार को भी भीलवाड़ा शहर सहित जिले के कुछ इलाकों में बादल छाए रह सकते हैं और कहीं कहीं हल्की बारिश हो सकती है। विभाग के अनुसार बारिश और ओलावृष्टि के कारण पारा और गिर सकता है, जिससे ठंड का असर और बढ़ेगा। प्रशासन की ओर से किसानों को सतर्क रहने और मौसम से जुड़ी सूचनाओं पर नजर रखने की अपील की गई है।

भीलवाडा हलचल न्यूज पोर्टल पर अपनी खबर देने के लिए समाचार प्रेम कुमार गढवाल Email - [[email protected]](mailto:[email protected]) व्हाट्सएप - 9829041455 विज्ञापन - विजय गढवाल 6377364129 सम्पर्क - भीलवाडा हलचल कलेक्ट्री रोड,नई शाम की सब्जी मंडी भीलवाडा

Next Story