रॉयल्टी ऑफिस में साथियों से चर्चा करते अचानक बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में बताया मृत

रॉयल्टी ऑफिस में साथियों से चर्चा करते अचानक बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में बताया मृत
X

भीलवाड़ा बीएचएन। चमनपुरा स्थित बजरी रॉयल्टी ऑफिस में साथियों के साथ चर्चा करते समय अचानक तबीयत बिगडऩे के बाद गंगानगर के एक युवक की मौत हो गई। शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है।

सुभाषनगर थाने के दीवान शंकर नाथ ने बताया कि सूरतगढ़, गंगानगर निवासी मनीष कुमार 40 पुत्र नसीब सिंह यहां चमनपुरा स्थित रॉयल्टी ऑफिस में कार्यरत था। मंगलवार को मनीष अपने साथियों के साथ ऑफिस में बैठा चर्चा कर रहा था, तभी उसकी अचानक तबीयत बिगड़ गई। उसे साथी शहर के निजी अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत मृत घोषित कर दिया। अस्पताल की सूचना पर सुभाषनगर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में शिफ्ट करवा दिया। घटना मांडल थाना क्षेत्र की होने से वहां की पुलिस को सूचना दी गई है।

Next Story