खुदकुशी-: फैक्ट्री से खाना खाने कमरे पर गया युवक, फंदे से लटककर दे दी जान

भीलवाड़ा बीएचएन।उत्तरप्रदेश के एक युवक ने बीती रात यहां नितिन स्पीनर्स परिसर स्थित स्टॉफ कॉलोनी में अपने कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। युवक, रात में फैक्ट्री में ड्यूटी पर था, जो खाना खाने के बहाने कमरे पर गया और यह कदम उठा लिया। अभी खुदकुशी के कारण सामने नहीं आये हैं। हमीरगढ़ पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

हैडकांस्टेबल विकास कुमार ने बीएचएन को बताया कि उत्तरप्रदेश के बरेली जिले के नौरंगपुर निवासी अवधेश 21 पुत्र उर्वेश यादव अभी हमीरगढ़ स्थित नितिन स्पीनर्स लिमिटेड में काम कर रहा था। अवधेश, उसके रिश्तेदार पारस यादव के साथ कंपनी की स्टॉफ कॉलोनी स्थित क्वार्टर में रह रहा था। 24 मार्च को अवधेश व पारस दोपहर तीन बजे काम करने फैक्ट्री गये थे। रात करीब साढ़े नौ बजे अवधेश खाना खाने की कहकर क्वार्टर पर चला गया, जो लौटकर फैक्ट्री नहीं आया। रात 11 बजे पारस, ड्यूटी खत्म कर क्वार्टर पर गया तो कमरा अंदर से बंद था। इस पर पारस ने अपने साथी रणजीत यादव को बुलाया। दोनों ने धक्का देकर कमरे का दरवाजा खोना तो पारस को उसकी मौसी का बेटा अवधेश पंखे से लटका मिला। इसके चलते पारस ने फैक्ट्री प्रबंधन और पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और अवधेश को फंदे से उतार कर जिला अस्पताल भिजवा दिया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। मंगलवार सुबह यूपी के बदायू जिले के करीमगंज निवासी पारस यादव की रिपोर्ट लेने के बाद पुलिस ने शव उसे सौंप दिया। खुदकुशी के कारण अभी सामने नहीं आये हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Next Story