विवाहिता की संदिग्ध मौत: पिता ने ससुराल पक्ष पर लगाया मारकर फंदे पर लटकाने का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

पिता ने ससुराल पक्ष पर लगाया मारकर फंदे पर लटकाने का आरोप, जांच में जुटी पुलिस
X

भीलवाड़ा बीएचएन। एक विवाहिता की शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के पिता ने पति सहित ससुराल पक्ष पर बेटी को मारकर फंदे पर लटकाने का आरोप लगाते हुये कोटड़ी पुलिस को रिपोर्ट दी है। घटना शाहपुरा जिले के सालरियाखुर्द की बताई गई है। पुलिस ने दहेज हत्या के आरोप में केस दर्ज कर जांच शुरु की है।

कोटड़ी थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि सालरियाखुर्द निवासी धर्मराज गुर्जर की 20 वर्षीया पत्नी सुनीता शुक्रवार को ससुराल के मकान में रस्सी के सहारे लकड़ी के बलिंडे पर झूलती मिली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। उधर, सूचना मिलने पर मृतका के पीहर बागड़ी से पिता प्रभु गुर्जर सहित अन्य परिजन भी आ गये। शव का राजकीय अस्पताल में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव पिता के सुपुर्द कर दिया गया। इस बीच, मृतका के पिता प्रभु गुर्जर ने अपने दामाद धर्मराज, ससुर देबीलाल, जेठ व ननद के खिलाफ रिपोर्ट दी। प्रभु ने इस लोगों पर बेटी के साथ आये दिन मारपीट करने व उसे मारकर फंदे पर लटकाने का आरोप लगाया है। सुनीता की शादी धर्मराज से दो साल पहले हुई थी। पुलिस दहेज हत्या के आरोप में केस दर्ज कर जांच कर रही है।

Next Story