हवाईपट्टी के जंगल में चरवाहे की संदिग्ध मौत हाथ बंधे मिले, शरीर पर नहीं चोट के निशान; परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

हवाईपट्टी के जंगल में चरवाहे की संदिग्ध मौत  हाथ बंधे मिले, शरीर पर नहीं चोट के निशान; परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
X

भीलवाड़ा BHN जिले की सीमा पर स्थित हमीरगढ़ हवाई पट्टी के जंगल में गुरुवार को 70 वर्षीय बुजुर्ग चरवाहे की संदिग्ध मौत ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी। मृतक के हाथ बंधे हुए थे, जिससे परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। वहीं पुलिस का कहना है कि शव पर किसी प्रकार की चोट या खून के निशान नहीं पाए गए हैं।




चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार थाना क्षेत्र के गणेशपुरा निवासी सोहनलाल गाडरी गुरुवार सुबह बकरियां चराने जंगल की ओर गए थे। दोपहर में जब उनके बेटे और बेटी उन्हें चाय देने पहुंचे तो उन्होंने पिता को मृत अवस्था में पाया। इसके बाद दोपहर में जब सोहन के बेटे-बेटी उसके लिए चाय लेकर जंगल में पहुंचे तो सोहन लाल मृत मिला। आरोप है कि बुजुर्ग के हाथ बंधे हुये थे। इस दृश्य को देखकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

घटना की जानकारी मिलते ही हमीरगढ़ थाना प्रभारी संजय गुर्जर मौके पर पहुंचे और क्षेत्र को घेरकर एफएसएल टीम को बुलाया गया। टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए ।

थाना प्रभारी गुर्जर ने बताया कि मृतक के शरीर पर किसी तरह की चोट नहीं है, लेकिन हाथ बंधे होने के कारण मामला संदिग्ध है। शुक्रवार सुबह मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

इधर, घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पुलिस हत्या या प्राकृतिक मौत, दोनों ही पहलुओं पर जांच कर रही है।

Next Story