टोंक में भयानक सड़क हादसा:: SUV नदी में गिरी, दो महिलाओं की मौत, परिवार के पांच लोग घायल

टोंक जिले के पीपलू थाना क्षेत्र में बुधवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। तेज रफ्तार SUV अनियंत्रित होकर सहोदरा नदी में गिर गई। हादसे में दो महिलाओं की मौके पर या उपचार के दौरान मौत हो गई और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस के अनुसार SUV में सवार सभी लोग एक ही परिवार के थे और अजमेर के किशनगढ़ के निवासी थे। ये लोग 25 नवंबर को अपने घर में हुई शादी में शामिल होने के बाद रणथंभौर स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर में दर्शन करने गए थे। मंदिर से लौटते समय वाहन का ब्रेक नहीं चला और SUV नदी में गिर गई।

हादसा इतना जबरदस्त था कि SUV बुरी तरह चकनाचूर हो गई। पानी में फंसे घायलों को ग्रामीणों ने शीशा तोड़कर बाहर निकाला। घायल जीवनराम, सुशील, सीता, सुमन और सुखराम का टोंक के शहादत अस्पताल में इलाज जारी है। वहीं, सुप्यार देवी पत्नी सुखराम और मंजू देवी पत्नी जीवनराम की उपचार के दौरान मौत हो गई।

हादसे की आवाज़ और चीख पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन हादसे की भयावहता देखकर सभी सन्न रह गए। परिवार पर इस त्रासदी का गहरा असर पड़ा है और पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई है।

Next Story