मांडल के विवाद को लेकर भीलवाड़ा। हमीरगढ़ में रुका ताजिये का जुलूस कर्बला के लिए रवाना,जहाजपुर में मामला सुलझा
भीलवाड़ा (हलचल) ।मांडल कस्बे में आज समय पर ताज़िए नहीं निकाले जाने को लेकर विवाद हो गया ,इसके चलते अभी भी समझाइश का प्रयास चल रहा है और मोहर्रम का मुकाम रास्ते में अटका है। मांडल के विवाद को लेकर भीलवाड़ा,में रोके ताज़िए देर रात कर्बला के लिए चल पड़े,हमीरगढ़ और सांगानेर में भी ताजियों का जलसे बीच रास्ते रोक दिए गए थे।
भीलवाड़ा में मांडल के विवाद को
दूसरी और जहाजपुर कस्बे में भी आज मोहर्रम को दफन करने के स्थान को लेकर कुछ समय के लिए विवाद हो गया। बाद में आपसी बातचीत केजरिए मामला सुलझा लिया गया।
हमीरगढ़ संवाददाता अलाउद्दीन के अनुसार वहां भी मांडल के विवाद को लेकर ताजिए बीच रास्ते रोक दिए गए। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी समझाइश के प्रयास सफल रहे ।