छात्रा की शिकायत पर शिक्षक एपीओ, ग्रामीणों में व्याप्त हुआ रोष

भीलवाड़ा बीएचएन। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बीरधोल के एक शिक्षक को सोमवार को एपीओ कर दिया गया। शिक्षक पर यह कार्रवाई एक छात्रा की शिकायत पर की गई। हालांकि बाद में छात्रा के पिता ने ऐसी कोई गलत हरकत से पुलिस के समक्ष इनकार कर दिया।
कोटड़ी थाना प्रभारी महावीर प्रसाद मीणा ने बताया कि कोटड़ी उपखंड के वीरधोल गांव में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में परीक्षा केंद्र में एक गांव की छात्रा सोमवार को 12वीं बोर्ड की परीक्षा देने गई। एक छात्रा ने परीक्षक शिक्षक पर सिर पर हाथ फैरने का आरोप लगाते हुये शिक्षक के खिलाफ शिकायत दी, जिस पर शिक्षा विभाग ने शिक्षक को एपीओ कर जांच बैठा दी। कोटड़ी पुलिस को इसकी सूचना बाद में मिली। इसके बाद शिक्षक को थाने लाया गया। वहीं छात्रा के पिता को भी थाने बुलाया गया। जहां छात्रा के पिता ने पुलिस के समक्ष ऐसी कोई गलत हरकत नहीं होने की बात कही है। इसके चलते पुलिस कार्रवाई नहीं हो पाई। इससे पहले घटना को लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया।