घर से खेत जाने को निकली किशोरी लापता, चार युवकों पर अपहरण का शक

घर से खेत जाने को निकली किशोरी लापता, चार युवकों पर अपहरण का शक
X

भीलवाड़ा बीएचएन। आसींद थाना इलाके से एक किशोरी लापता हो गई। यह किशोरी घर से खेत के लिए गई थी, जो लौटकर नहीं आई। नाबालिग के पिता ने चार युवकों पर किशोरी के अपहरण का शक जाहिर करते हुये थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

आसींद पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दी कि वह मजदूरी करता है। उसकी 16 साल की बेटी 13 मई को दोपहर 2 बजे घर से खेत जाने की बात कहकर निकली थी, जो शाम तक नहीं लौटी। परिवादी शाम को घर आया तो उसे दूसरी पुत्री ने इसकी जानकारी दी। इसके बाद उसने संभावित स्थानों पर लापता बेटी की तलाश की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला।परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि उसे शंका है कि उसकी नाबालिग पुत्री को बबलू व इसके सहयोगी पीयुष, पंकज खटीक व सुरज द्वारा बहला फुसलाकर अपहरण करके अपने साथ ले जा सकते हैं ओर नाबालिग के साथ किसी प्रकार की संगीन वारदात कारित कर सकते हैं । इस रिपोर्ट पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

Tags

Next Story