भाई को टिफिन देने गए किशोर की फैक्ट्री के बाहर करंट लगने से मौत

भीलवाड़ा। जिले के आसींद थाना इलाके में एक किशोर की बिजली के खंभे में फैले करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। यह किशोर, फैक्ट्री में कार्य करने वाले अपने भाई को खाने का टिफिन देने गया था।

आसींद थाना के हेड कांस्टेबल श्रवण कुमार बिश्नोई ने बताया कि आमली खेड़ा की झोपड़ियां निवासी महादेव पुत्र शंभू लाल भील आमली खेड़ा रोड पर स्थित एक फैक्ट्री में काम करता है। महादेव को 22 अगस्त को उसका छोटा भाई जेठू लाल 16 खाने का टिफिन देने फैक्ट्री गया था। जेठूलाल टिफिन देने के बाद फैक्ट्री से बाहर आया । वह रोड साइड स्थित बिजली के खंबे में फैले करंट की चपेट में आ गया। जेठूलाल को पहले आसींद व बाद में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। परिजन उसे निजी अस्पताल ले गए। जहां उपचार के दौरान जेठू लाल की मौत हो गई। शव को आसींद अस्पताल ले जाया गया। पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया।हादसे के कारणो की पुलिस जांच कर रही है।

Next Story