बकरियां चराने गया किशोर नाडी में डूबा, तलाश जारी

X
By - bhilwara halchal |2 July 2024 2:19 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। ब्यावर जिले के परा गांव का एक किशोर नाडी में डूब गया। हादसे के चलते ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों की मदद से नाडी में किशोर की तलाश की जा रही है।
बदनौर थाने के सहायक उप निरीक्षक इंद्रजीत सिंह ने बीएचएन को बताया कि परा निवासी पन्नालाल गुर्जर का 16 साल का बेटा कैलाश मंगलवार को बकरियां चराने गांव के बाहर नाडी की ओर गया। वहां कैलाश नाडी में डूब गया। हादसे की सूचना ग्रामीणों को मिलने पर अफरा-तफरी मच गई। बड़ी संख्या में लोग नाडी पर जुट गये। पुलिस भी मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से नाडी में डूबे कैलाश की तलाश करवाई जा रही है। पुलिस का कहना है कि गोताखोरों को भी मौके पर बुलवाया जा रहा है। फिल्हाल कैलाश का पता नहीं चल पाया।
Tags
Next Story
