राजस्थान में 3,848 पंचायतों का कार्यकाल बढ़ा, सरपंच बनेंगे प्रशासक

राजस्थान में 3,848 पंचायतों का कार्यकाल बढ़ा, सरपंच बनेंगे प्रशासक
X


राजस्थान सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए उन 3,848 ग्राम पंचायतों का कार्यकाल बढ़ा दिया है, जिनका कार्यकाल सितंबर और अक्टूबर 2025 में समाप्त होना था। अब इन पंचायतों में वर्तमान सरपंच प्रशासक की भूमिका निभाएंगे।

क्यों लिया गया फैसला?

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की अधिसूचना में कहा गया है कि वर्तमान हालात में पंचायत चुनाव तुरंत कराना संभव नहीं है। ऐसे में प्रशासनिक कामकाज ठप न हो, इसके लिए यह कदम उठाया गया।

नई व्यवस्था क्या होगी?

सरपंच → प्रशासक के रूप में काम करेंगे।

प्रशासकीय समिति → उप-सरपंच और वार्ड पंच भी इसमें शामिल रहेंगे।

शक्तियां → निर्वाचित पंचायत की सभी शक्तियों का इस्तेमाल समिति करेगी।

वित्तीय प्रबंधन → पंचायत के बैंक खाते अब प्रशासक और ब्लॉक विकास अधिकारी (BDO) संयुक्त रूप से संचालित करेंगे।

कब तक लागू रहेगी व्यवस्था?

इन पंचायतों का कार्यकाल 15 अक्टूबर 2025 तक पूरा हो रहा है। नए चुनाव होने तक यही अंतरिम व्यवस्था लागू रहेगी।

Next Story