6 दिसंबर को आतंकी बाबरी विध्वंस की बरसी पर देशभर में 32 कारों से धमाके की थी साजिश , दिल्ली ब्लास्ट उसी योजना का हिस्सा

6 दिसंबर को  आतंकी बाबरी विध्वंस की बरसी पर  देशभर में 32 कारों से धमाके की थी साजिश , दिल्ली ब्लास्ट उसी योजना का हिस्सा
X


नई दिल्ली। लाल किले के पास 10 नवंबर को हुई कार विस्फोट घटना की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, आतंकी संगठन 6 दिसंबर यानी बाबरी मस्जिद विध्वंस की बरसी के दिन देशभर में एक साथ कई जगह धमाके करने की साजिश रच रहे थे। इस श्रृंखला के लिए 32 कारों में बम और विस्फोटक भरकर हमले की योजना बनाई गई थी।

जांच एजेंसियों ने बताया कि ब्रेजा, स्विफ्ट डिजायर, इकोस्पोर्ट और आई20 जैसी गाड़ियों का इस्तेमाल इस साजिश में किया जाना था। इनमें से अब तक चार कारें बरामद हो चुकी हैं। दिल्ली में 10 नवंबर को जिस आई20 कार में धमाका हुआ था, वह इसी नेटवर्क की एक कड़ी थी। इस ब्लास्ट में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है और 20 लोग घायल हैं। इनमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।

घटना स्थल के पास मिले सीसीटीवी फुटेज में धमाके से कुछ मिनट पहले वही आई20 कार दिखाई दे रही है। धमाका इतना शक्तिशाली था कि आसपास खड़ी कई गाड़ियां आग की चपेट में आ गईं।

केंद्र सरकार ने इस घटना को आतंकी हमला मानते हुए बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में इसे लेकर प्रस्ताव पारित किया।

इस बीच, जांच एजेंसियों को दूसरी संदिग्ध गाड़ी के बारे में भी अहम सुराग मिले हैं। बुधवार शाम हरियाणा के फरीदाबाद जिले के खंदावली गांव के पास एक लाल रंग की इकोस्पोर्ट कार लावारिस हालत में मिली। पुलिस ने मौके से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। बताया गया है कि जिस स्थान पर यह कार खड़ी थी, वह उमर नामक संदिग्ध के ड्राइवर की बहन का घर है।

गाड़ी की जांच के लिए एनएसजी बम स्क्वाड की टीम मौके पर पहुंची और वाहन को सुरक्षित ढंग से खोलने की प्रक्रिया शुरू की। अधिकारियों के मुताबिक, यह कार भी दिल्ली धमाके में इस्तेमाल किए गए नेटवर्क की गाड़ियों में से एक हो सकती है।

पुलिस और केंद्रीय एजेंसियां अब इस पूरे मॉड्यूल को खंगाल रही हैं। शुरुआती जांच से साफ है कि दिल्ली कार ब्लास्ट कोई एकलौती घटना नहीं थी, बल्कि देशभर में फैली एक बड़े पैमाने की आतंकी साजिश का हिस्सा थी।


थी तैयारी 6 दिसंबर को बड़ी तबाही की

एनडीटीवी ने दिल्ली धमाकों की जांच कर रहे जाँचकर्ताओं से मिली जानकारी के आधार पर एक सनसनीखेज रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि आतंकी 6 दिसंबर को अयोध्या में हुई बाबरी मस्जिद विध्वंस की 33वीं बरसी पर देश में बड़ी आतंकी वारदातों को अंजाम देने की तैयारी में थे। आतंकियों का मंसूबा इन 32 कारों का इस्तेमाल विस्फोटक और बम ढोने, या उन्हें आत्मघाती हमले के रूप में इस्तेमाल करने का था। रिपोर्ट के अनुसार, हमलों के लिए जिन जगहों को निशाना बनाने के लिए चुना गया था, उनमें से 6 ठिकाने अकेले दिल्ली में थे। यह साजिश कितनी गहरी थी, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आतंकियों ने एक साथ 32 कारों का नेटवर्क तैयार किया था ताकि एक साथ कई जगहों पर हमला करके देश में दहशत फैलाई जा सके।

28 संदिग्ध कारों का पता लगाने में जुटी जांच एजेंसिया

अब, जांच एजेंसियां बाकी 28 संदिग्ध कारों का पता लगाने में जुट गई हैं, जो इस 'बदला' साजिश का हिस्सा थीं। इस खुलासे के बाद दिल्ली समेत देशभर में सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है, ताकि 6 दिसंबर से पहले इस खतरनाक आतंकी नेटवर्क की कमर पूरी तरह से तोड़ी जा सके।

Tags

Next Story