कपड़ा व्यापारी ने पत्नी-बेटी के साथ जहर खाकर दी जान, सामूहिक आत्महत्या से इलाके में सनसनी

X
By - राजकुमार माली |30 Jun 2025 9:31 AM IST
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक घर से पति-पत्नी और बेटी का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सोमवार सुबह शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।
मिली जानकारी के अनुसार यह सामने आया है कि कपड़े का कारोबार करने वाले व्यक्ति ने पत्नी और बेटी समेत जहर खाकर आत्महत्या की है। लखनऊ के चैक के अशरफाबाद स्थित फ्लैट में तीनों के शव मिले हैं, जिनकी पहचान 48 वर्षीय शोभित रस्तोगी, उनकी पत्नी सुचिता रस्तोगी और 16 वर्षीय ख्याती रस्तोगी के रूप में हुई है।पुलिस ने बताया कि तीनों लोगों ने जहर खाकर आत्महत्या की है, लेकिन अभी इसके कारण स्पष्ट नहीं है। पुलिस को घर से सुसाइड नोट भी मिला है। बताया गया कि शोभित राजाजीपुरम में कपड़े के बड़े व्यापारी थे।
Next Story
