थाइलैंड -भूकंप से तबाही, 100 से ज्यादा लोगों की मौत!

X
बैंकॉक. थाईलैंड और पड़ोसी म्यांमार में शुक्रवार दोपहर 7.7 तीव्रता का भूंकप महसूस किया गया. इसके कारण थाईलैंड की राजधानी बैंकाक में एक बहुमंजिला इमारत ढह गई. भूकंप का झटका इतना तेज था कि इसका असर चीन और भारत के कई शहरों में महसूस किया गया. बताया जा रहा है कि भूकंप ने 100 से ज्यादा लोगों की जान ले ली. हालांकि, हताहतों की संख्या में और इजाफा हो सकता है. वहीं म्यांमार ने भूकंप की वजह से छह क्षेत्रों और राज्यों में इमरजेंसी का ऐसान कर दिया है.
Next Story