विजिलेंस टीम के साथ धक्कामुक्की कर जब्तशुदा डम्पर भगा ले जाने का आरोपी गिरफतार

विजिलेंस टीम के साथ धक्कामुक्की कर जब्तशुदा डम्पर भगा ले जाने का आरोपी गिरफतार
X

भीलवाड़ा बीएचएन। खनिज विभाग की विजिलेंस टीम से धक्का-मुक्की कर जब्तशुदा डंपर को भगा ले जाने के मामले में एक आरोपित को प्रताप नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने डंपर, एक स्कॉर्पियो व दो मोबाइल फोन भी जब्त किये हैं।

पुलिस ने बताया कि सहायक खनिज अभियंता, राजसमंद नवीन अजमेरा ने 24 अगस्त को थाने में रिपोर्ट दी कि राज्य सरकार के आदेश पर निदेशालय की ओर से गठित कमेटी के साथ वे राजकीय वाहन से उदयपुर से भीलवाड़ा मुख्यालय पहुंचे। सुबह साढ़े सात बजे कोटा-चित्तौडग़ढ़ रिंग रोड पर फ्लाई ओवर के पास एक बजरी भरे डंपर को रोका। डंपर में 40 टन बजरी भरी थी, जिसे जब्त किया। चालक को बॉर्डर होमगार्ड के साथ डंपर में बैठाकर खनिज कार्यालय के लिए रवाना किया गया। इस दौरान नहर के किनारे एक बिना नंबरी काले रंग व कालेशीशे वाली स्कॉर्पियो में आये बदमाशों ने डंपर व राजकीय वाहन के बीच में लाकर स्कॉर्पियो को आडे लगा दिया। इसके बाद खनिज बजरी को सडक़ पर ही खाली कर बार्डर होमगार्डस को धक्का-मुक्की कर नीचे उतार डंपर को भगा ले गये। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने केस दर्ज किया। जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने इस मामले का खुलासा करने के लिए टीम गठित की। टीम ने सीसी टीवी फुटेज चैक किये। इस बीच, मुखबिर से टीम को सूचना मिली कि उक्त डंपर हजारी खेड़ा से चित्रगुप्त सर्किल की ओर आ रहा है। इस पर टीम ने मौके पर पहुंच कर डंपर को जब्त कर चालक खातीखेड़ा, मंगरोप निवासी भगवान सिंह 23 पुत्र शिवसिंह गौड़ को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि इस मामले में डंपर के साथ ही स्कॉर्पियो व दो मोबाइल भी जब्त किये हैं।

Next Story