पॉश कॉलोनी में बुजुर्ग व्यापारी के घर से 1.5 लाख नकद और बहुमूल्य आभूषणों की चोरी करने वाला आरोपित गिरफ्तार

भीलवाड़ा बीएचएन। शहर की पॉश आरसी व्यास कॉलोनी में एक बुजुर्ग व्यापारी के घर जनवरी माह में हुई बड़ी चोरी के मामले में आरोपित को गिरफ्तार किया है।
सुभाषनगर थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर ने बताया कि 03 जनवरी 2025 को आरसी व्यास कॉलोनी निवासी 62 वर्षीय व्यापारी जानकी लाल सुवालका ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि शाम 7 बजे उनके पड़ोसी जनार्दन आचार्य का फोन कॉल आया कि घर के दरवाजे खुले पड़े हैं। घर में कोई घुसा है। इस पर परिवादी ने अपने रिश्तेदार व मित्रों को सूचना दी तथा घर पहुंचने के लिए कहा। कुछ रिश्तेदारों ने घर जाकर तथा पड़ोसियों के साथ घर में गये तो अंदर दो चोर सामान चोरी कर चुके थे। घर में दोनों कमरों के ताले टूटे हुए थे । दोनों अलमारी का सामान सारा बिखरा हुआ था। दोनों चोरों का फुटेज भी सामने आया, जो सामान चोरी कर सामने के गेटे से निकले थे।
सुवालका ने चोरी गये सामान की सूची पेश की, जिसमें दो तोला सोने का मंगलसूत्र, सोने के 5 सिक्के पांच तोला, चांदी की गणेश व लक्ष्मी जी की मूर्तियां दो-दो, चांदी के सिक्के 20 पोटली 0.5 किलो, डेढ़ लाख रुपये नकद, सोने का लॉन्ग, बच्ची की पायल, चांदी की पायल, पर्स, एटीएम, दस्तावेज और चेक बुक शामिल हैं। उधर, गृहस्वामी ने पुलिस के समक्ष फुटेज भी पेश की। इस बड़ी वारदात को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक के निर्देशन और एएसपी के मार्ग दर्शन में विशेष टीम गठित की गई। टीम ने अथक प्रयास कर चोरी के इस मामले में कनेछनकलां निवासी सत्यनारायण उर्फ सत्तू 28 पुत्र किशनलाल उर्फ गोमाराम बैरवा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपित से वारदात को लेकर गहन पूछताछ कर रही है।
