दादा की हत्या में काम ली कुल्हाड़ी पौते की निशानदेही से बरामद, पुलिस ने करवाई मौका तस्दीक

भीलवाड़ा बीएचएन। नागा का बाडिय़ा गांव में दादा की हत्या करने के आरोपित पौते श्रवण बागरिया की निशानदेही से हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद की है।
करेड़ा थाना प्रभारी पूरणमल मीणा ने बताया कि नागा का बाडिय़ा निवासी प्रेम बागरिया ने 3 नवंबर को थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि 2 नवंबर की रात करीब नौ बजे श्रवण बगरिया , इसकी मां हीरी बागरिया और पत्नी शारदा बागरिया हथियारों से लैस होकर घर में घुस आए। तीनों के पास कुल्हाड़ी, लाठियां और मिर्ची पाउडर था। आरोपित श्रवण ने अपने परिजनों के साथ मिलकर अपने काका प्रेम बगरिया के साथ मारपीट की। प्रेम को पीटते हुए देखकर मोहनलाल 60 पुत्र धूलाराम बागरिया बीच-बचाव में आये। श्रवण, उसकी पत्नी व मां ने मोहनलाल पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। गंभीर चोट लगने से मोहनलाल की मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने हत्या के इस मामले में श्रवण 25 पुत्र छीतर बागरिया को गिरफ्तार कर दो दिन रिमांड पर लिया गया। पुलिस ने आरोपित की निशानदेही से हत्या में काम ली गई कुल्हाड़ी, वारदात के समय पहने कपड़े उसके घर में बने पशुओं के लिए बने स्थान से बरामद कर लिये। इसके साथ ही आरोपित से वारदातस्थल की मौका तस्दीक भी करवाई गई।
