बनास पुलिया के नीचे मिली चेहरा जली महिला की लाश की अब तक नहीं हुई पहचान, कल होगा पोस्टमार्टम

भीलवाड़ा बीएचएन । भीलवाड़ा-चित्तौडग़ढ़ हाइवे स्थित बनास नदी की पुलिया के नीचे शनिवार को मिली अज्ञात महिला की चेहरा जली लाश की सोमवार को भी पहचान नहीं हो पाई। ऐसे में अब मंगलवार को पहचान नहीं होने पर पुलिस मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने के बाद शव का दाह-संस्कार करवायेगी।
हमीरगढ़ थाना प्रभारी संजय गुर्जर ने बताया कि शनिवार सुबह राहगीर से मिली सूचना पर पुलिस ने बनास नदी पुलिया के नीचे एक अज्ञात महिला की तीन से चार दिन पुरानी चेहरा जलीं लाश बरामद कर शिनाख्तगी के प्रयास किये, लेकिन अब तक महिला की पहचान नहीं हो पाई। पुलिस ने भीलवाड़ा के साथ ही पड़ौसी जिलों, राजसमंद, चित्तौडग़ढ़ व अजमेर से लापता महिलाओं के बारे में जानकारी भी ली। फिर भी महिला की पहचान नहीं हो पाई। महिला की उम्र 40 वर्ष है। शव के पास भी ऐसा कुछ नहीं मिला, जिससे उसकी पहचान हो सके। ऐसे में अब मंगलवार को पुलिस शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने के बाद दाह-संस्कार करवायेगी। बता दें कि इस अज्ञात महिला की कातिलों ने हत्या कहीं और करने के बाद शव को यहां फैंक दिया था। साथ ही महिला का चेहरा भी जला दिया, ताकि उसकी पहचान न हो सके।