बेकाबू हुई कार, मकान को मारी रगड़, बैलगाड़ी व टीनशेड टूटे, नहीं हुई जनहानि

भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के रोपां गांव में बीती आधी रात को एक बेकाबू कार मकान को रगड़ मारने के बाद बैलगाड़ी से भिड़ गई। हादसे में मकान के साथ ही बैलगाड़ी व टीनशेड क्षतिग्रस्त हो गये। हालांकि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। इस हादसे को लेकर गृहस्वामी ने कार चालक के खिलाफ एफआईआईआर पारोली थाने में दर्ज करवाई है।
पारोली थाने के एएसआई गोपाल सिंह ने बताया कि रोपां निवासी कालुराम पुत्र घासीराम धाकड़ ने रिपोर्ट दी कि शनिवार-रविवार की मध्य रात्रि को करीब दो बजे पंडेर की ओर से आई एक कार ने उसके मकान को रगड़ मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। इस घटना में बाहर खड़ी बैलगाड़ी टूट गई और टीनशेड भी उखड़ गये। गनिमत रही कि इस दौरान बाहर कोई सो नहीं रह था, अन्यथा जान भी जा सकती थी। कार में चालक सहित 5 लोग सवार थे, जो नशे की हालत में थे। उधर, हादसे की खबर पर रात में ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार को थाने ले आई। परिवादी ने इस घटना में लाखों रुपये के नुकसान की बात कही है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।