फंदे पर लटके युवक को दीवान ने उतारा, सी पी आर देकर बचाई जान

भीलवाड़ा बीएचएन। प्रियदर्शनी नगर में शराब के नशे में फांसी लगाकर जान देने का प्रयास करते युवक को सदर थाने के दीवान ने बचा लिया। दीवान को अभय कमांड सेंटर से इसकी सूचना मिली थी।
मिली जानकारी के अनुसार, अभय कमांड सेंटर भीलवाड़ा से सदर थाने को सूचना मिली कि प्रियदर्शिनी नगर में एक युवक शराब के नशे में फांसी लगा रहा है। इस सूचना पर थाने से दीवान जयसिंह तुरंत मौके पर पहुंचे और युवक को तुरंत नीचे उतारा ओर उसको सी पी आर देकर सुवाणा चिकित्सालय पहुंचाया, जहां उसे प्राथमिक उपचार दिया गया। युवक अब सकुशल है। युवक ने खुद को पोटलां,रायपुर निवासी कैलाशनाथ 35 पुत्र मि_ा नाथ को तुरंत नीचे उतारा और उसको सीपीआर देकर राजकीय चिकित्सालय सुवाणा पहुंचाया गया जहाँ वह प्राथमिक उपचार के बाद सकुशल है ।
Next Story