कोर्ट ने रद्द नहीं की SI भर्ती परीक्षा मंत्री जोगाराम पटेल का बड़ा बयान, बोले- जांच कर RPSC को भेजेंगे’

कोर्ट ने रद्द नहीं की SI भर्ती परीक्षा  मंत्री जोगाराम पटेल का बड़ा बयान, बोले-  जांच कर RPSC को भेजेंगे’
X

जोधपुर, : राजस्थान में सब-इंस्पेक्टर (एसआई) भर्ती परीक्षा 2021 को लेकर राजस्थान हाईकोर्ट के हालिया फैसले के बाद राज्य के कानून मंत्री जोगाराम पटेल ने महत्वपूर्ण बयान दिया है। जोधपुर में शनिवार को मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने स्पष्ट किया कि हाईकोर्ट ने भर्ती को रद्द नहीं किया है, बल्कि अपनी टिप्पणियों (ऑब्जर्वेशन) को सरकार को भेजा है। इन टिप्पणियों की जांच के बाद मामला राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) को भेजा जाएगा।

पटेल ने कहा, "हाईकोर्ट ने भर्ती को रद्द नहीं किया है। कोर्ट ने अपने ऑब्जर्वेशन सरकार को भेजे हैं, जिनकी जांच कर RPSC को भेजा जाएगा।" उन्होंने यह भी बताया कि चयनित उम्मीदवार, जो इस मामले में याचिकाकर्ता हैं, डिवीजन बेंच में अपील कर सकते हैं। कोर्ट ने संकेत दिया है कि 2021 की भर्ती के 859 पदों को 2025 की 1015 एसआई पदों की भर्ती में समाहित करने पर विचार किया जा सकता है।

मंत्री ने भर्ती में अनियमितताओं के लिए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, "कांग्रेस कार्यकाल में RPSC के सदस्यों और अध्यक्षों पर सवाल उठे हैं। उनकी लिप्तता की जांच की जा रही है।"

हाईकोर्ट का फैसला

हालांकि, विभिन्न समाचार स्रोतों के अनुसार, राजस्थान हाईकोर्ट ने 28 अगस्त 2025 को एसआई भर्ती-2021 को रद्द कर दिया था। कोर्ट ने पेपर लीक, डमी उम्मीदवारों के उपयोग, और RPSC के छह सदस्यों की संलिप्तता जैसे गंभीर आरोपों का उल्लेख किया। कोर्ट का मानना था कि भर्ती प्रक्रिया की अखंडता को गहरा नुकसान पहुंचा है, और सही व गलत उम्मीदवारों को अलग करना असंभव है।

आगे की प्रक्रिया

मंत्री पटेल ने कहा कि विधि विभाग इस मामले की गहन जांच कर रहा है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के साथ-साथ, सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहे। उन्होंने 2025 की नई एसआई भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की भी जानकारी दी, जो 10 अगस्त से 8 सितंबर 2025 तक चलेगी।

इस मामले में अगले कदमों के लिए उम्मीदवारों को RPSC की आधिकारिक वेबसाइट (rpsc.rajasthan.gov.in) पर अपडेट्स की जांच करने की सलाह दी जाती है।

Next Story