अपराधी बे-लगाम -: - किसान ने दिन में नया ट्रैक्टर खरीदा, शाम को पूजा कर घर के बाहर खड़ा किया, रात में ले उड़े चोर

- किसान ने दिन में नया ट्रैक्टर खरीदा, शाम को पूजा कर घर के बाहर खड़ा किया, रात में ले उड़े चोर
X

भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा में चोर, लुटेरे और बदमाश बेखौफ होकर वारदात-दर वारदात को अंजाम दे रहे हैं। इतना सब कुछ होने के बावजूद भी पुलिस अपराधों पर अंकुश के कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। ये ही वजह है कि चोर एक और वारदात को अंजाम देने में सफल रहे। ताजा वारदात जिले के बदनपुरा गांव से सामने आई है, जहां एक किसान के द्वारा दिन में खरीदा गया ट्रैक्टर रात में चोर घर के बाहर से चुरा ले गये। चोरी के बाद किसान की परेशानी बढ़ गई।

मिली जानकारी के अनुसार, बदनपुरा गांव निवासी दुर्गालाल पुत्र कालू कहार ने शुक्रवार को जहाजपुर से नया स्वराज ट्रैक्टर खरीदा। खुशी-खुशी वह ट्रैक्टर को अपने घर ले गया। जहां कहार परिवार ने ट्रैक्टर की पूजा की। इसके बाद यह ट्रैक्टर घर के बाहर खड़ा कर दिया। परिवार के लोग रात को मकान में सो गये। रात करीब डेढ़ बजे चोरों ने बदनपुरा में दस्तक दी और कहार का यह नया ट्रैक्टर चुरा लिया और फरार हो गये। वारदात के आधे घंटे बाद ही कहार को ट्रैक्टर चोरी का पता चल गया। कहार ने ग्रामीणों की मदद से रात में ही ट्रैक्टर की तलाश शुरु करते हुये पुलिस को सूचना दी। पुलिस ट्रैक्टर की तलाश में जुटी है। बता दें कि कहार के चोरी गये ट्रैक्टर में दो हजार रुपये का डीजल भरा हुआ था। पुलिस ने चोरी का प्रकरण दर्ज कर लिया।

Next Story