भीलवाड़ा के कोचरिया क्षेत्र में गारनेट खनिज का भंडार मिलने से खनिज विभाग में हलचल

भीलवाड़ा । शहर से करीब 25 किमी दूर स्थित कोचरिया क्षेत्र में गारनेट खनिज के भंडार मिलने से खनिज विभाग में हलचल मच गई है। खान निदेशालय की जियोलॉजिकल सर्वे टीम ने 45 दिनों की कड़ी मेहनत के बाद इस महत्वपूर्ण खोज को अंजाम दिया है।
इस खोज की रिपोर्ट अब भारतीय खान ब्यूरो (आईबीएम) नागपुर को भेजी जा चुकी है। रिपोर्ट की पुष्टि होते ही 73.62 हेक्टेयर क्षेत्र की लीज नीलामी की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। यह प्रदेश का पहला मौका होगा, जब राज्य में गारनेट खनिज की लीज नीलामी की जाएगी, जो खनिज विभाग के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकता है।
खान विभाग की भू-वैज्ञानिक टीम को यह सफलता 14 बोरिंग करने के बाद मिली। टीम ने 12 जून से 23 जुलाई 2025 तक लगभग 850 मीटर गहरी ड्रिलिंग की। इस दौरान 200 गुना 200 मीटर के क्षेत्र में ड्रिलिंग कार्य किया गया। कठिन भू-भाग और तकनीकी चुनौतियों के बावजूद टीम ने निरंतर 45 दिनों तक काम जारी रखा और अंतत: गारनेट की मौजूदगी की पुष्टि की।
सैंपल्स अब आईबीएम नागपुर भेजे जा चुके हैं, और रिपोर्ट के आने के बाद विभाग विस्तृत सर्वेक्षण और लीज नीलामी की प्रक्रिया शुरू करेगा।
