नगर विकास न्यास की भूखंड आवंटन लाटरी का विवाद सुलझा ,वकीलों के लिये आरक्षित रहेगा 5 प्रतिशत

नगर विकास न्यास की भूखंड आवंटन लाटरी का विवाद  सुलझा ,वकीलों के लिये  आरक्षित रहेगा 5 प्रतिशत
X

भीलवाड़ा . शुक्रवार को नगर विकास न्यास की भूखंड आवंटन लाटरी का विवाद सुलझ गया हे स्थगन आदेश पर सुनवाई के दौरान यूआईटी और एडवोकेट्स मे समझौता हो गया है। दोनों ने एक दूसरे की शर्तों को स्वीकार कर लिया है।दोनों के बीच सहमति बनने से आवेदकों में बनी संशय की स्थिति दूर होने के साथ ही लोगो को प्लॉट मिलने का मौका मिल सकेगा । वही भीलवाड़ा में अधिवक्ता भवन बनाने की दिशा में भी कदम बढ़े .


जिला अभिभाषक संस्था के अध्यक्ष राजेश शर्मा ने बताया कि यूआईटी की ओर से जिला एवं सेशन न्यायाधीश के समक्ष जो स्टे ऑर्डर था, यूआईटी की योजना पर जो अपील फाइल की गई थी उसमें आज सुनवाई थी। जनहित को ध्यान में रखते हु जिला अभिभाषक संस्था ओर यूआईटी ने एक दूसरे के प्रस्ताव पर सहमति देते हुए सभी प्रकरणों में राजीनामा किया।

ये बनी सहमति

यूआईटी के द्वारा अधिवक्ताओं के के लिए 5% रिजर्वेशन को सुरक्षित रखा जाएगा। जो उनकी योजनाएं हैं उनमें एडवोकेट को रिजर्वेशन मिलेगा साथ ही उन्होंने भीलवाड़ा शहर में अधिवक्ताओं को अधिवक्ता भवन देने के लिए लिखित में आश्वत किया है।

हम उम्मीद करते हैं कि जल्द ही अधिवक्ताओं के लिए अधिवक्ता भवन भीलवाड़ा शहर में बनेगा ओर एडवोकेट्स को 5% रिजर्वेशन मिलेगा।दोनों के बीच मामले का निस्तारण होने से लॉटरी होने ओर लोगों को अब प्लॉट मिलने का रास्ता क्लियर हो गया है ।

Next Story