राजसमंद में जिला कलक्टर का अनोखा प्रण, गरीबों के हक के लिए खुद का वेतन दांव पर

राजसमंद में जिला कलक्टर का अनोखा प्रण, गरीबों के हक के लिए खुद का वेतन दांव पर
X

राजसमंद। प्रशासनिक हल्के में जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा का एक चौंकाने वाला प्रण इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। कलक्टर हसीजा ने गरीबों और जरूरतमंदों को समय पर उनका हक दिलाने के लिए सभी उपखंड अधिकारियों को सख्त लेकिन प्रेरक निर्देश दिए हैं।

जिला कलक्टर ने स्पष्ट कहा है कि सभी एसडीएम पालनहार योजना, पेंशन सत्यापन और एनएफएसए से जुड़े लंबित आवेदनों का निस्तारण इसी माह करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिन गरीबों को इन योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए, उन्हें और इंतजार नहीं कराया जाएगा।

कलक्टर हसीजा ने यह भी ऐलान किया है कि यदि सभी एसडीएम इस माह गरीबों को उनके ये अधिकार दिलाने में असफल रहते हैं, तो वे स्वयं जनवरी माह का वेतन नहीं लेंगे। प्रशासनिक क्षेत्र में यह फैसला एक मिसाल के तौर पर देखा जा रहा है।

जिला कलक्टर ने सभी एसडीएम को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि जिन बच्चों के सिर से पिता का साया उठ चुका है, उनका पालनहार योजना का सत्यापन हर हाल में 28 जनवरी तक पूरा किया जाए। इसी तरह जो गरीब व्यक्ति पेंशन के लिए लंबे समय से प्रतीक्षा कर रहे हैं, उनका सत्यापन भी इसी माह किया जाए। साथ ही जो परिवार गेहूं के लिए तरस रहे हैं, उन्हें एनएफएसए योजना का लाभ इसी महीने दिया जाए।

कलक्टर द्वारा दंड के स्थान पर प्रेरणा, उत्साहवर्धन और मार्गदर्शन के आधार पर परिणाम हासिल करने का यह प्रयास प्रशासनिक महकमे में सकारात्मक संदेश दे रहा है। उनके प्रण के बाद शनिवार के अवकाश के दिन भी अधिकारी और कर्मचारी अभियान में जुटे नजर आए।

अब जिले में यह उम्मीद जगी है कि पेंशन, पालनहार और एनएफएसए से जुड़े सभी लक्ष्य इसी माह पूरे होंगे और गरीबों को उनका हक समय पर मिल सकेगा।

Next Story