नाथद्वारा हाईवे पर हादसा: चालक को आई झपकी बस डिवाइडर तोड़ते हुए सड़क के दूसरी ओर जाकर पलटी , 25 यात्री घायल

चालक को आई झपकी बस  डिवाइडर तोड़ते हुए सड़क के दूसरी ओर जाकर पलटी , 25 यात्री घायल
X

राजसमंद ।उदयपुर-नाथद्वारा हाईवे पर रविवार देर रात जयपुर से उदयपुर जा रही महावीर ट्रेवल्स की बस ओड़न गांव के पास पलट गई। जिससे दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गया

जानकारी के अनुसार ये हादसा रात करीब 2 बजे उसे समय हुआ जब चालक को अचानक झपकी आ गई। बस डिवाइडर तोड़ते हुए सड़क की दूसरी ओर जाकर पलट गई।इस दुर्घटना में करीब 25 यात्री घायल हो गए, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से नाथद्वारा और राजसमंद के अस्पतालों में भर्ती कराया गया। घटना के तुरंत बाद बस चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए।

Next Story