बीमार बेटे को लेकर तेजाजी स्थान पर गया था परिवार, चोरों ने सूने घर से चुरा लिये नकदी व गहने
भीलवाड़ा बीएचएन। शाहपुरा जिले में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है। हर दिन चोर नई वारदात को अंजाम देकर आमजन की गाढ़ी कमाई पर हाथ साफ कर रहे हैं। ऐसी ही एक और वारदात काछोला में एक सूने मकान में हुई, जहां से चोर नकदी व जेवरात चुरा ले गये।
काछोला पुलिस के अनुसार, काछोला निवासी नंदलाल पुत्र देबीलाल माली ने थाने में रिपोर्ट दी कि बीती रात वह परिवार सहित भाई का बेटा बीमार होने से भगवान तेजाजी महाराज के यहां गये थे। पीछे उसके भाई फोरु माली के सूने मकान के मेऩ गेट का ताला तोडक़र चोर अंदर घुसे और कमरों में रखे बक्से व पेटियों के ताले तोड़ दिये। ‘ाोरों ने 250 ग्राम चांदी के पायजैब, 12 हजार रुपये की नकदी चुरा ली। चोरी का पता परिवार वालों को सुबह घर पहुंचने पर पता चला। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
Next Story