छत पर सो रहा था परिवार, कमरों से चोर ले गये नकदी व जेवरात
भीलवाड़ा बीएचएन। चोरों ने एक और मकान को निशाना बनाकर नकदी व जेवरात पर हाथ साफ कर लिया। इस दौरान गृहस्वामी परिवार सहित छत पर सो रहा था और चोरों ने ग्राउंड फ्लोर पर स्थित कमरों के ताले खोलकर चोरी को अंजाम दिया। लखमणियास में हुई चोरी को लेकर गंगापुर पुलिस ने केस दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार, लखमणियास निवासी बद्रीलाल पुत्र मांगीलाल जाट परिवार सहित रात को मकान की छत पर सो रहा था। नीचे कमरों के ताले लगे हुये थे। तालों की चॉबी परिवादी के तकिये के नीचे रखी थी। देर रात बदमाशों ने मकान में प्रवेश किया और छत पर आकर बद्रीलाल के तकिये के नीचे रखी चॉबी निकाल ली। चॉबी से कमरों के ताले खोलकर चोरों ने आलमारी में रखे जेवर झेेला झुमरियां, नथड़ी, एक टडा, नाक का लौंग, रामनामी एक, चार मांदलिया, चांदी का कातरिया और 50,000 रूपये की नकदी के साथ ही नये कपड़े चुरा लिये। चोरों ने कमरों में रखा सामान बिखेर दिया। सुबह जाग होने पर वारदात का पता चला। वारदात को लेकर ग्रामीणों में दहशत है।