सीजन का पहला घना कोहरा, सड़क और रेल यातायात ठप

सीजन का पहला घना कोहरा, सड़क और रेल यातायात ठप
X

भरतपुर। पूर्वी राजस्थान के भरतपुर जिले में रविवार सुबह इस सीजन का पहला घना कोहरा छा गया, जिससे सड़क और रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। घने कोहरे के कारण दृश्यता महज कुछ मीटर तक सिमट गई, जिससे दिल्ली मुंबई और आगरा जयपुर रेल मार्ग पर ट्रेनों की रफ्तार बेहद धीमी हो गई।

आगरा जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21 सहित जिले के अन्य प्रमुख सड़क मार्गों पर भी यातायात लगभग ठप नजर आया। कोहरे की वजह से कई भारी वाहनों को सड़क किनारे रोकना पड़ा, जबकि कुछ वाहन चालक हेडलाइट जलाकर बेहद धीमी गति से आगे बढ़ते दिखाई दिए।

घने कोहरे के साथ तापमान में अचानक आई गिरावट ने सर्दी के तीखे तेवर दिखा दिए। ग्रामीण इलाकों में लोग ठिठुरन से बचने के लिए अलाव तापते नजर आए। शनिवार तक मौसम साफ और शुष्क बना हुआ था, लेकिन रविवार तड़के आए इस बदलाव ने लोगों को गर्म ऊनी कपड़े निकालने पर मजबूर कर दिया।

सुबह 9 बजे तक भी कोहरा पूरी तरह छंट नहीं पाया, जिससे शहरी क्षेत्रों में लोग घरों में ही दुबके रहे। वहीं नौकरीपेशा लोगों और मजदूरों की दिनचर्या भी खासा प्रभावित रही। ओस गिरने के कारण सड़कों पर हल्की नमी बनी रही, जिससे फिसलन की स्थिति भी देखी गई।

Next Story