पहली बार जुलाई में खुले बीसलपुर बांध के गेट, बन गए एक साथ दो रेकॉर्ड

पहली बार जुलाई में खुले बीसलपुर बांध के गेट, बन गए एक साथ दो रेकॉर्ड
X

टोंक। आखिरकार वो पल आ ही गया, जिसका लोगों को बेसब्री से इंतजार था। राजधानी जयपुर, अजमेर और टोंक के लाखों लोगों की प्यास बुझाने वाले बीसलपुर बांध के गुरुवार शाम 5 बजे गेट संख्या 10 को एक मीटर खोलकर 6 हजार क्यूसेक पानी बनास में छोड़ा जा रहा है। बांध के छलकने की खुशी को लेकर लोगों में काफी उत्साह बना हुआ है। गेट खुलने के साथ ही बांध से पानी की अविरल धारा निकलने लगी, जिसे देखने हजारों लोग मौके पर जुटे।

बीसलपुर बांध ने अपने निर्माण के बाद पहली बार जुलाई माह में ओवरफ्लो होने और लगातार दूसरे साल छलकने के दो नए रेकॉर्ड बना डाले है। बांध के गेट खुलने से पहले देवली उनियारा विधायक राजेंद्र गुर्जर व टोंक जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने स्काडा सिस्टम के कंट्रोल रूम में पूजा-अर्चना की। इसके बाद बटन दबाकर गेट खोला गया। पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से राजमहल क्षेत्र के ग्रामीणों को पहले से सतर्क कर दिया है।

Next Story