CM की सभा में जा रही महिला के साथ रास्ता रोक कर अभद्रता के मामले की जांच अब सीओ सिटी को सौंपी

CM  की सभा  में जा रही महिला  के साथ रास्ता  रोक कर अभद्रता के मामले की  जांच अब सीओ सिटी को  सौंपी
X

भीलवाड़ा हलचल मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने गई एक महिला के साथ विधायक के कार्यकर्त्ता द्वारा अभद्र व्यवहार और गाली-गलौज करने के मामले में थाने में सुनवाई न होने पर पीड़िता ने गुरुवार को एसपी से न्याय की गुहार लगाने पर एसपी ने मामले की जांच कोतवाली की जगह उप पुलिस अधीक्षक के जिम्मे कर दी. ये मामला अब हाईटेक बनता जा रहा हे

महिला का कहना है कि उसने कोतवाली थाने में रिपोर्ट भी दर्ज करवाई लेकिन पुलिस विधायक के दबाव में आकर कोई कार्रवाई करने को तैयार नहीं है। इसलिए मैं आज एसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई .


एसपी धर्मेंद्र यादव ने पीड़िता की पीड़ा स्ने मामलें की जाँच अधिकारी से जानकारी लेने के बाद जाँच बदलकर सीओ सिटी मनीष बड़गूजर को जांच सौंपी दी । वे विस्तृत इन्वेस्टिगेशन करेंगे ।

ये लगाया आरोप

महिला ने गुरुवार को एसपी से एक शिकायत दी जिसमें बताया कि वो 2 दिन पहले पहले तो उसके पति की शॉप पर जाकर पति के साथ गाली गलौज और बदतमीजी की। फिर मेरे बारे में पूछकर नगर निगम आ गया। में मुख्यमत्री के कार्यक्रम में शामिल होने नगर निगम जा रही थी। इसी दौरान निर्दलीय विधायक के कार्यकर्ता गूगड ने मुझे देखते ही उसने अपनी गाड़ी आगे लगा दी। अभद्र व्यवहार किया और गाली गलौज की। महिला ने कहा- मैं जब थाने शिकायत करने पहुंची तो उसके बाद से लगातार मुझ पर दबाव बनाया जा रहा है। धमकियां दी जा रही है। मैंने कल कोतवाली में एक शिकायत भी दी, मेरे बयान भी हुए हैं लेकिन पुलिस दबाव में आकर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। इसी से परेशान होकर मैं आज एसपी साहब के समक्ष न्याय की उम्मीद लेकर आई हूं।


Next Story