100 ग्राम सोना रखा बैग परचूनी दुकान पर भूला व्यापारी, लौटा तब तक गायब हुआ बैग, पुलिस जुटी बैग की तलाश में
भीलवाड़ा बीएचएन। एक व्यापारी का सौ ग्राम सोना और 700 रुपये की नकदी रखा बैग एक परचूनी दुकान से गायब हो गया। दरअसल व्यापारी, परचूनी दुकान पर बकाया राशि का भुगतान करने गया था। भूगतान के बाद बैग भूलकर व्यापारी चला गया और कुछ दूर जाने के बाद जब उसे बैग का ध्यान आया तो वह दुबारा दुकान पर गया, लेकिन तब तक बैग गायब हो चुका था। ऐसे में अब गुलाबपुरा पुलिस सीसी टीवी फुटेज खंगालते हुये सोना रखा यह गायब बैग ढूंढ रही है।
गुलाबपुरा थाना प्रभारी पूरणमल मीणा ने बीएचएन को बताया कि मूलतया कोठिया हाल बिजय नगर निवासी व्यापारी पवनकुमार कासलीवाल मंगलवार शाम करीब साढ़े पांच बजे गुलाबपुरा में परचूनी व्यापारी अजित श्रीमाल की शॉप पर बकाया भूगतान करने गये थे। इस दौरान उनके पास एक हैंडबैग था, जिसमें 100 ग्राम सोने का बिस्किट और 700 रुपये रखे थे। परचूनी दुकान पर व्यापारी की पत्नी थी। कासलीवाल ने इस दुकान पर 15-16 हजार रुपये का भुगतान किया और वहां से चले गये। कासलीवाल हुरड़ा तहसील के आस-पास पहुंचे थे कि उन्हें सोने का बिस्किट रखा बैग का ध्यान आया। इस पर वे, दुबारा परचूनी दुकान पर गये, जहां उन्होंने बैग के बारे में पूछा तो दुकानदार की पत्नी ने बैग के बारे में अनभिज्ञता जाहिर की। इस दौरान वहां काफी भीड़ हो गई थी। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने तत्काल सीसी टीवी फुटेज आस-पास के इलाकों के खंगाले। फुटेज में कासलीवाल बैग हाथ में लेकर दुकान पर आते दिखे, लेकिन जाते समय उनके हाथ में बैग नहीं था। ऐसे में पुलिस अब सोना रखा यह बैग ढूंढने का प्रयास कर रही है।