बैंक ऑफ इंडिया का गैस कटर से एटीएम काटकर बदमाश लूट ले गये 8.35 लाख रुपये, लग्जरी कार से आये थे लुटेरे

X
By - bhilwara halchal |3 May 2025 2:58 PM IST
सलूम्बर बीएचएन। एटीएम लुटेरे एक बार फिर वारदात को अंजाम देने में सफल रहे। इन लुटेरों ने सलूंबर में गैस कटर से बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम काटकर 8 लाख 35 हजार रुपये लूट लिये। वारदात सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई। लुटेरे लग्जरी वाहन से एटीएम तक पहुंचे और लूटकर फरार हो गये।
सलूम्बर में एटीएम लूट की यह वारदात शुक्रवार रात तीन बजे की बताई गई है। वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश लग्जरी कार से आये थे। ये बदमाश गैस कटर लेकर अंदर घुसे और एटीएम काटकर उसमें से 8 लाख 35 हजार रुपये लूट लिये और फरार हो गये। बता दें कि बदमाशों ने वारदात को मात्र पांच मिनिट में अंजाम दिया। लुटेरों की बदमाशों की संख्या चार से पांच हो सकती है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी है।
Next Story
