नालों की सुरक्षा पर नगर निगम ने कर रखी है मुट्ठी बन्द, लोगों की जान की नहीं परवाह, बलियां लगाकर कर ली इतिश्री

X

भीलवाड़ा (राज) । नगर निगम शहर के विकास के नाम पर तो करोड़ों रुपए खर्च कर रही है लेकिन सुरक्षा के नाम पर वह पिछले कई सालों से लीपापोती कर लोगों की जान से खेल रही है। पिछले दो वर्षों से बरसात के मौसम में लोगों की पानी में बहने से मौत हुई है। वहीं शहर के नालों और खड्डों को ठीक करने की दिशा में निगम उदासीनसता बरते हुए है।

नगर निगम द्वारा शहर में बरसात के मौसम में नालों को साफ कराने के लिए तो करोड़ों रुपए खर्च कर रही है लेकिन इन नालों की सुरक्षा दीवार सालों से क्षतिग्रस्त है और लगातार हादसे की आशंका बनी रही है। पाण्डु का नाला हो या पंचमुखी का नाला, सांगानेरी गेट या शास्त्रीनगर का नाला हर जगह सुरक्षा दीवार क्षतिग्रस्त है लेकिन इन दीवारों को फिर बनाने की दिशा में निगम एक रूपया भी खर्च करने की फिराक में नहीं है। हालात यह है कि नगर निगम के पीछे ही पिछली दो बरसातों में एक छात्र बह गया जबकि इस बार निगम का ही एक कर्मचारी को अपनी जान गंवानी पड़ी है। लोगों ने आरोप लगाया कि विकास के नाम पर जहां जरूरत नहीं है वहां कराड़ों रुपए खर्च कर रहा है लेकिन लोगों की सुरक्षा को लेकर उदासीन है।

सुरक्षा के नाम पर दीवार तो नगर निगम नहीं बना रही है लेकिन हर साल बांस लगाकर लाखों का खर्चा करती है लेकिन इसे भी लोग चुराकर ले जा रहे है परंतु स्थाई समाधान की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है।

चपरासी कॉलोनी के रहने वाले कन्हैयालाल का कहना है कि नगर निगम सफाई के नाम पर खानापूर्ति कर रही है और पाण्डु के नाले में कचरा भरा हुआ है। सुरक्षा के लिए दीवारें बनाने के नाम पर कोई खर्चा नहीं किया जा रहा है जबकि बांस लगाकर इतिश्री कर रही है। इसी तरह सांगानेरी गेट पर एक नाला वर्षों से अधूरा पड़ा है। न तो उसे बनाया जा रहा है और न ही उसकी सुरक्षा दीवार खड़ी की जा रही है। असलम नामक व्यक्ति का कहना था कि यहां निगम निर्माण कार्य में भेदभाव बरत रही है। जबकि इस नाले के पास अस्पताल व मस्जिद तो है ही साथ ही यह मार्ग काफी व्यस्ततम है।

इसी के पास गांधीसागर से आ रहा नाला भी है लेकिन वहां भी सुरक्षा दीवार नहीं बनाकर बलियां लगा दी है। ऐसे में हरदम हादसे का अंदेशा बना रहता है। बरसात का तेज पानी आता हो तो बलिया किसी वाहन व व्यक्ति को नहीं रोक सकती। हाल ही हुई बरसात में एक व्यक्ति की मोटर साईकिल बह गई थी।

Tags

Next Story