बागपुरा में दो घरों के इकलौते चिराग बुझे-: दस और बारह साल के दो बालकों की तालाब में डूबने से मौत, एक डूबा था, दूसरा गया था बचाने

दस और बारह साल के दो बालकों की तालाब में डूबने से मौत, एक डूबा था, दूसरा गया था बचाने
X

भीलवाड़ा बीएचएन। एक दुखद घटना में दो बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। ये दोनों बच्चे घरों के इकलौते चिराग थे, और उनकी मौत से पूरे परिवार और गांव में मातम पसर गया। यह घटना भीलवाड़ा जिले के बागपुरा गांव में रविवार को हुई। जहां दो मासूम बच्चे तालाब पर बकरियां चराने गये थे। जहां एक बालक के डूबने के बाद बचाने गया दूसरा बालक भी डूब गया। था। इस घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

बागौर थाने के दीवान आरआर आचार्य ने बताया कि बागपुरा निवासी गणपत सिंह राजपूत का 10 साल का बेटा यशराज सिंह व प्रतापसिंह राजपूत का 12 साल का बेटा उदय सिंह रविवार को स्कूल की छुट्टी होने से बकरियां चराने बागपुरा तालाब पर गये। जहां दोनों ही तालाब में डूब गये। इनके डूबने की सूचना वहां मौजूद तीसरे बालक गजेंद्र सिंह ने गांव जाकर ग्रामीणों को दी। इसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद दोनों बालकों के शवों को तालाब से बाहर निकाल लिया गया। इस बीच, सूचना पर बागौर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर उनका पोस्टमार्टम करवा दिया। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।

यश को बचाने के प्रयास में उदय भी डूबा

हेडकांस्टेबल आचार्य ने ग्रामीणों के हवाले से बताया कि बकरियां चराने बागपुरा तालाब पर गये यशराज सिंह व उदय सिंह तालाब में नहाने लगे। जहां यशराज गहरे पानी में चला गया। उसे डूबता देखकर उदय सिंह ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हो पाया ओर खूद भी डूब गया। इसके चलते दोनों की मौत हो गई।

इकलौते चिराग थे यश और उदय

बागपुरा गांव में रविवार को हृदयविदारक घटना में हुई दो बालकों यशराज व उदय सिंह की मौत को लेकर जहां बच्चों के परिजनों का जहां रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं गांव में भी शोक छाया हुआ है। बताया गया है कि यश और उदय दोनों ही घरों के इकलौते चिराग थे। यश जहां 5 वीं कक्षा का छात्र था, वहीं उदय आठवीं कक्षा में पढ़ रहा था।

बागोर थाना पुलिस पूछी मोके पर

Tags

Next Story