नरेगा में मेट का बड़ा खेल: अपने ही नरेगा श्रमिक पति जमना का फोटो एक ही मस्टरोल में सावर बताकर खींच किया फर्जीवाड़ा

अपने ही  नरेगा श्रमिक पति जमना  का फोटो  एक ही मस्टरोल में सावर बताकर  खींच किया फर्जीवाड़ा
X

भीलवाड़ा (राजकुमार माली)। मांडल पंचायत समिति के भावलास ग्राम पंचायत में चल रहे नरेगा कार्य में मेट द्वारा अपने ही पति को अलग-अलग नाम से नरेगा श्रमिक बताने का मामला सामने आया है।

जानकार सूत्रों के अनुसार बागोर कस्बे के निकट भावलास ग्राम पंचायत के नवलपुरा ग्राम में धर्म नाडी पर घाट व निर्माण में मिटटी कार्य के मस्टरोल में मेट ने बड़ी कार गुजारी करते हुए एक ही व्यक्ति के दो बार अलग-अलग नाम से फोटो खींचे गए हैं ।






सूत्रों की माने तो मस्टरोल के एक पेज पर जमुना सिंह का फोटो खींचा गया जो मेट रानी का पति हे वहीं दूसरे पेज पर इस व्यक्ति को सावर बताया गया है।सूत्रों ने यह भी बताया कि इस मस्टरोल में एक नाबालिग का नाम भी शामिल है जिसकी जगह किसी और का फोटो खींचा जा रहा है। मस्टरोल में माते की सास का नाम भी शामिल बताया गया है





इस संबंध में मेट रानी ने हलचल को बताया कि जब भी ये फोटो खींचा गया तो वह यहां नहीं थी चलानिया भैरू गई हुई थी यह फोटो उसी के पति का है जो दो बार खींचा गया है। यह काम किसी और मेट ने किया है।

Next Story