बारह दिन पहले घर से निकले युवक का हाइवे किनारे मिला कंकाल, फैली सनसनी, मोबाइल के आधार पर की पहचान

बारह दिन पहले घर से निकले युवक का हाइवे किनारे मिला कंकाल, फैली सनसनी, मोबाइल के आधार पर की पहचान
X

भीलवाड़ा बीएचएन। बिजौलियां थाना इलाके में हाइवे किनारे कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई। कंकाल की पहचान, उसके पास ही मिले मोबाइल के आधार पर भिचोर से लापता राहुल गुवारिया के रूप में की। युवक 12 दिन पहले घर से निकला था।

बिजौलियां पुलिस ने बताया कि थाना सर्किल में बेरिसाल क्षेत्र स्थित होटल हैरिटेज के नजदीक हाइवे व किनारे के नजदीक पड़े मिट्टी के ढेर के बीच एक खाई में मानव कंकाल पड़े होने की सूचना मिली। इस पर दीवान हरिसिंह मय जाब्ता मौके पहुंचे, जहां मौके पर पहुंचे। कंकाल के पास एक मोबाइल भी मिला। इसके आधार पर शव की पहचान पारसोली थाना क्षेत्र के भिचौर गांव के निवासी राहुल 24 पुत्र रामेश्वर गुवारिया के रूप में कर ली गई। पुलिस ने बताया कि मृतक के परिजन ही तलाश में जुटे हुये थे, जिन्हें यह कंकाल मिला। उनकी सूचना पर ही पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों ने पुलिस को बताया कि राहुल आठ अगस्त को घर से निकला था, जो लौटकर नहीं आया। इसके चलते परिजनों ने पारसोली थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी। उधर, कंकाल मिलने की खबर से बेरिसाल इलाके में सनसनी फैल गई। लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। पुलिस का मानना है कि मृतक के शरीर को जानवर नौंच गये। उधर, पुलिस ने जिला मुख्यालय से एफएसएल टीम बुलवाई है। इसके बाद ही शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भिजवाया जायेगा। मृतक के अंकल कमलेश ने पुलिस को राहुल की मौत के संबंध में रिपोर्ट दी। फिल्हाल मौत के कारण स्पष्ट नहीं हो पाये।

Next Story