एसपी ने ली क्राइम मीटिंग — बोले, साल खत्म होने से पहले लंबित अपराधों का निस्तारण करें , 12 नवंबर को डीजीपी लेंगे समीक्षा बैठक

भीलवाड़ा बीएचएन। रविवार को एसपी ऑफिस स्थित सभागार में पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव की अध्यक्षता में क्राइम मीटिंग आयोजित हुई। बैठक में जिलेभर के थाना प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि वर्ष समाप्त होने से पहले सभी लंबित प्रकरणों की जांच पूरी कर चालान कोर्ट में प्रस्तुत करें।
लंबित अपराधों की समीक्षा, सख्त कार्रवाई के निर्देश
एसपी यादव ने कहा कि जिन अपराधों की जांच लंबित है, उन्हें प्राथमिकता से निपटाया जाए। उन्होंने थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि अनट्रेस मामलों को जल्द ट्रेस किया जाए, अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए और जिले में अपराध व अपराधियों पर कड़ी लगाम लगाई जाए।
निस्तारण पर विशेष जोर
बैठक में मालखाना निस्तारण , लंबित चालान प्रस्तुत करने और अपराध नियंत्रण को लेकर भी विशेष चर्चा हुई। एसपी ने कहा कि पुलिस कर्मी अपने कार्य में पारदर्शिता और तत्परता दिखाएँ ताकि जनता में पुलिस के प्रति विश्वास और बढ़े।
डीजीपी की बैठक से पहले हुई समीक्षा
एसपी ने बताया कि आगामी 12 नवंबर को पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) द्वारा भी अधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी। इसी बैठक की तैयारी और प्रगति रिपोर्ट को लेकर रविवार की यह क्राइम मीटिंग बुलाई गई थी।
ये अधिकारी रहे मौजूद
बैठक में एएसपी हैडक्वार्टर, एएसपी सहाड़ा, एएसपी शाहपुरा , सहित जिले के सभी सीओ व एसएचओ मौजूद रहे। सभी अधिकारियों ने अपने-अपने थाना क्षेत्रों में लंबित प्रकरणों की स्थिति की जानकारी दी और त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
